राजधानी में सारे नर्सिंग होम हाउसफुल चल रहे कारण शहर में फैला वायरल फीवर वायरल फीवर की और डेंगू मलेरिया विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलने से सारे प्राइवेट नर्सिंग होम फुल है शासकीय अस्पताल हमीदिया और 1250 मैं मरीजों का बहुत बुरा हाल देखा गया इस सब के पीछे नगर निगम का लापरवाही भरा योगदान है वही भोपाल के कलेक्टर शहर का जायजा कर रहे हैं और स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम चला रहे हैं भोपाल शहर के कुछ क्षेत्र कितने साफ वो कितने स्वच्छ हैं वहीं तस्वीरों से बयान किया जा सकता है यह तस्वीरें गोविंदपुरा क्षेत्र के जॉन 13 वार्ड क्रमांक 55 बागसेवनिया क्षेत्र की हैं इन तस्वीरों में देखा जा सकता है यह क्षेत्र कितना साफ और सच नजर आ रहा है एक तरफ नगर निगम के वार्ड प्रभारी दरोगा यह दावा करते हैं कि हमारे द्वारा चलाए जा रहा वार्ड में सफाई अभियान सुचारू रूप से चल रहा है क्षेत्र के जय वासियों के घरों के पीछे लगा यह गंदगी का अंबार और क्षेत्र की नालियां सड़कों के किनारे की नालियां कितनी साफ खुली नजर आ रही हैं यह बताने की आवश्यकता नहीं इन तस्वीरों को नगर निगम अध्यक्ष नगर निगम के महापौर नगर निगम कमिश्नर क्षेत्र की जानकारी होनी चाहिए और जिला कलेक्टर को भी क्षेत्र की जानकारी होना चाहिए राजधानी के क्षेत्र कितने स्वच्छ नजर आ रहे हैं और नगर निगम महापौर को हर जोन के जोनल अधिकारी के साथ वार्ड प्रभारी को रखकर वाडो के अंदर का निरीक्षण करें तो पता लगेगा शहर कितना साफ और स्वच्छ है क्षेत्र के पार्षद अपने द्वारा कराए कार्यों की उपाधियां तो गिनो आते ही रहते हैं क्या क्षेत्र के पार्षद और नगर निगम के अधिकारियों को क्षेत्र में लगे गंदगी के अंबार का अंदाजा है कुछ स्थानों में जहां नगर निगम द्वारा ₹500 जुर्माने की सूचनाएं लिखी है ठीक उसी जगह पर भारी मात्रा में गंदगी देखी जा सकती है शहर और क्षेत्र के रहवासी डेंगू वायरल फीवर मलेरिया बुखार इत्यादि बीमारियों से जूझ रहे हैं उसका एकमात्र कारण सिर्फ गंदगी है प्रशासन और नगर निगम प्रशासन को इस विषय में गंभीरता वर्तनी चाहिए.
पूरा शहर वायरल फीवर के चपेट में