खटलापुरा दुर्घटना में मुख्यमंत्री द्वारा मुआवजा 4लाख से बडाकर 11लाख हुई

कलेक्टर भोपाल तरूण पिथोडे ने खटलापुरा घाट दुर्घटना में डूबने से मृत 11म्रतको के परिजनो को अंतिम संस्कार के लिए रेडक्रॉस से नगद 50-50 हजार रूपये प्रारंमभिक आर्थिक सहायता दी है वही सभी म्रतको को शासन के द्वारा 4-4लाख रूपये मुआवजा राशि देने की घोषणा की थी उधर राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल खटलापुरा नाव दुर्घटना में सभी म्रतको के लिये पूर्व में घोषित 4-4लाख की मुआवजा राशि को बडाकर 11लाख कर दी गई है.