अहमदाबाद:
Gujarat Bus Accident: उत्तरी गुजरात के बनासकांठा जिले में करीब 70 यात्रियों को लेकर जा रही एक निजी लग्जरी बस के पलटने से कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए. बनासकांठा जिले के अंबाजी शहर में अंबाजी-दांता मार्ग के पहाड़ी रास्ते में त्रिशुलिया घाट में यह भयानक दुर्घटना हुई. बनासकांठा जिले के एसपी अजीत रजीयन ने बताया कि निजी बस में करीब 70 यात्री सवार थे. क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से बस चालक नियंत्रण खो बैठा.