एंबुलेंस को रोका रोड पर बैठे मवेशियों ने


 जॉन 14 में चौराहों पर जगह जगह बैठे मवेशी वही नगर निगम चुप्पी साधे बैठा एक तरफ सरकार एंबुलेंस ,को लेकर गंभीर है जिस व्यक्ति की वजह से एंबुलेंस रूकती है तो उस पर 10,000के लग भग जुर्माना किया जा सकता है यदि उस एंबुलेंस में मरीज है वहीं जॉन 14 के नगर निगम अधिकारी सूस्त और चुप्पी साधे बैठे हैं बारिश के चलते रोड पर बैठे इन मवेशियों की वजह से दुर्घटनाएं लगातार हो रही है इतना ही नहीं अब मवेशियों की वजह से जगह-जगह एंबुलेंसो को बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है इसमें मौजूद पेशेंट के साथ काफी समय तक रुकना पड़ता है आखिर इन मवेशियों को हटाने की जिम्मेदारी किसकी बनती है यातायात विभाग की या नगर निगम प्रशासन की यह विषय बड़ा ही विचारनीय है