भोपाल मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों के हालत के बारे में आम जनता और आम प्रशासन से वैसे तो कुछ छुपा हुआ नहीं है क्योंकि प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों की बदहाल हालत के लिए जिम्मेदार एनएचएआई के भोपाल मुख्यालय कि आ दूरदर्शिताएवं अकर्मण्यता के कारण राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलने वाला आवागमन अब त्राहिमाम त्राहिमाम की स्थिति में आ चुका है राजधानी में ही देख लीजिए विदिशा चौराहे से रेलवे पुल के ऊपर राष्ट्रीय राजमार्ग भोपाल बाईपास फोर लाइन की बहुत बुरी दुर्दशा है बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं और आए दिन दुर्घटनाएं हो भी रही है नागरिक काल के गाल में समा भी रहे हैं वहीं आर्थिक विकास के नाम पर चल रहे भारी परिवहन वाहन भी आए दिन सड़क पर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं अनेक शिकायतें करने के बाद भी एनएचएआई के स्थानीय अधिकारियों की नींद नहीं टूटती यह मार्ग जो बाईपास मार्ग है अनेक वर्षों से इसी हालत में है जब राजधानी भोपाल के अंदर ही यह स्थिति विद्वान है तो फिर दूरदराज के इलाकों का अंदाजा स्वयं लगाया जा सकता है.
भोपाल मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों के हालत....