भोपाल-गणेश विसर्जन के दौरान हुआ बड़ा हादसा।

भोपाल के खटलापुरा घाट पर नाव पलटी जिसमें 18 लोग सवार थे।


11 लोगों के शव निकाले गए।


नाव पलटने से हुआ हादसा।


              इस दुर्घटना का जिम्मेदार कौन  ??? 


इस घटना को दुर्घटना नही कहा जा सकता यह शुध्द रुप से जिला प्रशासन और नगर निगम भोपाल की लपरवाही का जीता जागता उदाहरण हैं इस में पहली प्राथमिकता तो यह होना चाहिए कि जिन को तैरना आता है उन्ही को प्राथमिकता दी जाए समिति के लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए था समिति अध्यक्ष का भी पूर्ण उत्तरदायित्व बनता है इसके बाद जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन भोपाल भी बराबर के हिस्सेदार है घटना बहुत दुखद है इस में कोई दो मत नहीं काल की गोद में समाए हुए लग भग सभी नव युवा हैं इन का मार्गदर्शन करना बडो का उत्तरदायित्व है जिसमें वह फेल रहै शासकीय राजस्व के माध्यम से मुआवजे की घोषणा कर देना अब आम प्रचलन हो गया है जांच होना उसकी रिपोर्ट आना दोषी को दंडित करना यह सब इतिहास की बाते हैं और यह सब इतिहास की बाते है और यह सिलसिला वर्षो से चल रहा है जो अब थमना चाहिए ज्यादा नहीं तो मुआवजे की राशि में से आधी राशि इन जिम्मेदारो के निजी अकाउंट से वितरित की जानी चाहिए परमपिता परमेशवर से प्रार्थना करते हैं कि काल की गोद में समाए इन नव युवाओ की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करे एंव इस गहन दुख को सहन करने की शक्ती ईश्वर परिवार को प्रदान करे