भोपाल दिया तले अंधेरा कैसे

भोपाल दिया तले अंधेरा कैसे होता है यदि यह देखना है तो भोपाल के पास फंदा विकासखंड की पंचायत कान्हा सैया से अच्छा उदाहरण कोई हो नहीं सकता विकास के लिए लाखों रुपए स्वीकृत होने के बावजूद गांव आज विकास से कोसों दूर है आम जनता के आवागमन के लिए निर्मित की जा रही सीसी रोड सरपंच रामकेश अहिरवार की लापरवाही एवं आ दूरदर्शिता के कारण कई महीनों से लंबित पड़ी हुई है सरपंच का कहना है कि पैसा खत्म हो गया है वहीं मनरेगा के काम में इस पंचायत में भारी लीपापोती किए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है बताया जाता है कि सरपंच को एक राजनीतिक दल का विशेष संरक्षण प्राप्त है जिसके कारण वह अपनी मनमर्जी करने पर उतारू है ग्राम की जनता भौतिक सुविधाओं के अभाव के कारण भारी परेशानी झेल रही है लेकिन शासन प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है .समाचार के लिए खालसा की विशेष रिपोर्ट.