राजधानी मैं भारी बारिश कल स्कूलों में रहेगी छुट्टी राजधानी भारी बारिश के चलते भोपाल कलेक्टर ने लिया निर्णय थोड़ी देर बाद जारी होगा आदेश शहर के सभी स्कूलों में रहेगी छुट्टी वही मौसम विभाग ने प्रदेश में कम से कम तीन दर्जन जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है भोपाल सहित आसपास के जिले होशंगाबाद सीहोर रायसेन विदिशा इत्यादि में भारी बारिश की संभावना व्यक्ति की है बताया जाता है कि आगामी 15 सितंबर तक प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का लगातार दौर चलता रहेगा आज भी राजधानी भोपाल भदभदा गेट के तीन गेट खोले गए हैं यहां एक दुर्घटना भी सामने आई शाम 5:30 पर भारी बारिश के बीच भदभदा गेट पर एक युवक ने छलांग लगा दी.